IPL 2020: SRH Pacer Bhuvneshwar Kumar ruled out of IPL with hip injury | Oneindia Sports

2020-10-05 52

Sunrisers Hyderabad pacer Bhuvneshwar Kumar has been ruled out of the 13th edition of the Indian Premier League with a hip injury that he sustained during their win over Chennai Super Kings at the Dubai International Cricket Stadium on Friday.Speaking to ANI, sources in the team confirmed that the pacer will have to skip the cash-rich league due to the injury.

आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक मैच खेलने के बाद यूएई में खेले जा रहे आइपीएल से बाहर हो गए थे, लेकिन अब हैदराबाद की टीम को एक और बड़ा झटका भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगा है। भुवनेश्वर कुमार भी आइपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हिप इंजरी हुई थी। इसी चोट की वजह से उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

#IPL2020 #BhuvneshwarKumar #SRH

Free Traffic Exchange